कुशवाहा महासभा इंदौर के युवक युवती परिचय सम्मेलन 2014 में पधारे इंदौर के महापौर श्री कृष्ण मुरारी मोघे जी कुशवाहा महासभा के पदाधिकारियो के साथ कुशवाहा समाज की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती दीक्षा कुशवाहा और मनोज कुशवाहा इंदौर
कुशवाहा महासभा इंदौर के युवक युवती परिचय सम्मेलन 2014 में पधारे इंदौर के विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया जी और आल इण्डिया सैनी सेवा समिति की राष्ट्रिय महिला अध्यक्ष श्रीमती अलका सैनी जी मनोज कुशवाह इंदौर को अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा का राष्ट्रिय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई देते हुवे।
लोकसभा स्पीकर बनने के पश्चात प्रथम नगर आगमन पर आदरणीय ताई श्रीमती सुमित्रा जी महाजन का नागरिक अभिनन्दन में स्वागत करते हुवे प्रांतीय युवा कुशवाहा महासभा , म. प्र. के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता श्री मनोज कुमार कुशवाह एवं उनकी पत्नी प्रांतीय महिला कुशवाह महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती दीक्षा कुशवाह , साथ हैं श्री कैलाश शर्मा जी अध्यक्ष भाजपा , इंदौर और श्री कमलेश नाचन जी।
इंदौर संसदीय क्षेत्र कि सात बार से सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन जी लगातार आठवी बार बीजेपी से चुनाव लड़ने के लिए निकली है। इस अवसर पर लव - कुश का चित्र भेंट करते हुवे प्रांतीय युवा कुशवाह महासभा , म. प्र. के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता मनोज कुमार कुशवाह साथ है विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता जी।
कुशवाह महासभा, इंदौर के युवक युवती परिचय सम्मेलन में विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता जी साथ में प्रांतीय युवा कुशवाह महासभा , म। प्र। के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाह
श्री सुदर्शन जी गुप्ता को विधायक आप के द्वार अभियान के दौरान उनका विजयी मुद्रा का चित्र भेंट करते हुवे श्री मनोज कुशवाह , प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता , प्रान्तीय युवा कुशवाह महासभा , म प्र और साथ में है श्रीमती दीक्षा कुशवाह नगर सह-संयोजक , पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ , इंदौर , भाजपा।
कुशवाहा महासभा इंदौर के युवक युवती परिचय सम्मेलन 2013 में पधारे भाजपा के विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया जी साथ हे कुशवाहा महासभा के पदाधिकारियों के साथ इंदौर