आदरणीय ताई श्रीमती सुमित्रा जी महाजन का नागरिक अभिनन्दन में स्वागत
लोकसभा स्पीकर बनने के पश्चात प्रथम नगर आगमन पर आदरणीय ताई श्रीमती सुमित्रा जी महाजन का नागरिक अभिनन्दन में स्वागत करते हुवे प्रांतीय युवा कुशवाहा महासभा , म. प्र. के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता श्री मनोज कुमार कुशवाह एवं उनकी पत्नी प्रांतीय महिला कुशवाह महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती दीक्षा कुशवाह , साथ हैं श्री कैलाश शर्मा जी अध्यक्ष भाजपा , इंदौर और श्री कमलेश नाचन जी।